उन्नाव, नवम्बर 25 -- बांगरमऊ। बाइक चलते समय अधेड़ को दौरा पड़ने से पीछे बैठे बेटे ने किसी तरह उन्हें संभाला और बांगरमऊ सीएचसी ले गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पीखी गांव के रहने वाले अधेड़ असलम पुत्र सिराजुद्दीन मंगलवार शाम बाइक से बेटे सादान के साथ बांगरमऊ कोतवाली के सुरसेनी गांव जा रहे थे। रास्ते में हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित किरन पेट्रोल पंप के निकट असलम को चक्कर आने लगा और वह हिलने डुलने लगे। यह देख पीछे बैठे बेटे सादान ने उन्हें संभाला और आनन-फानन सीएचसी लाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की सूचना पर अन्य परिजन अस्पताल आ पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर शव लेकर अपने घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...