लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। महिगवां स्थित इंदारा में सोमवार रात में बाइक चला रहा किशोर आयुष पाल (14) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में गिर गया। चोट लगने से उसकी मौत हो गई। महिगवां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदारा निवासी पिता श्यामू पाल ने बताया कि बेटा आयुष पाल (14) एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। थाना प्रभारी महिगवां शिवमंगल सिंह के मुताबिक सोमवार रात करीब आठ बजे आयुष बाइक से किसी काम से अकेले घर से निकला था। काफी देर बाद भी घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश की,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद करीब 10 बजे इंदारा में ही सड़क किनारे खाई में आयुष का शव मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बाइक भी पास में पड़ी थी। आयुष की अंनियंत्रित होकर खंती में गिरने से जान चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्...