बस्ती, फरवरी 18 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के नेवादा गांव में 14 वर्षीय किशोर ने घर के दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मां ने खिड़की से बेटे की लटकती लाश देखकर शोर मचाया। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्र ने बताया कि फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर जांच कर रही है। परिजनों ने फंदे से लटकने की बात बताई है। नेवादा गांव के रामनाथ चौधरी का 14 वर्षीय बेटा राकेश उर्फ निखिल 6वीं का छात्र है। राकेश अपने पिता की इकलौता संतान है। रामनाथ ने कुछ दिन पूर्व बाइक खरीदी है। राकेश उसे चलाने के लिए जिद कर रहा था। रामनाथ ने बेटे को समझाया कि अभी आपकी बाइक चलाने की उम्र नहीं है। इसके बाद पिता किसी काम से बाहर चले गए और मां घरेलू काम में व्यस्त हो गईं। तकर...