मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- जमालपुर। यातायात माह के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से जमालपुर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जलालपुर, डवक, मठना, जमालपुर, हसौली, जिवनाथपुर, शेरवां सहित विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 99 वाहनों का चालान कर 1 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कई वाहन चालकों को आगे नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बढ़ते हादसों को देखते हुए यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह याताया...