साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- बोरियो। बोरियो संथाली मोड़ के पास भाई-भाई मोटर साइकिल गैरेज में बीते सोमवार की रात करीब 8:30 बजे आग लग गई। बताया जाता है कि इस घटना में गैरेज में ग्राहकों के आठ बाइक, 12 पेटी मोबिल, बाइक के पार्टस, टायर, हवा टंकी कुल मिलाकर करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। गैरेज के मालिक टुनटुन कुमार राय ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें गैरेज के बगल के लोगों ने रात 8:30 बजे मोबाइल पर दी। आग 7:30 बजे लगी थी। मौके पर बोरियो थाना पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। इससे पहले अग्निशामक कार्यालय को दमकल गाड़ी भेजने के लिए सूचना दी गयी। आग बुझने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। आग की लपट इतनी अधिक थी कि गैरेज के छप्पर (एलबेस्टर) पूरी तरह से जल गया है। अगलगी की घटना को लेकर आधी रात तक सड़...