पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी आवास विकास निवासी फूलबी पत्नी शमीम मियां ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 24 सितंबर को रात घर के पास उसके पति की बाइक खड़ी हुई थी। तभी फरहत अली की पुत्री ने बाइक को गिरा दिया। उसके विरोध करने पर वह विवाद करने लगी। 25 सितंबर को फरहत अली का पुत्र कैफ,सााहिल लाठी,डंडे और धारदार हथियार लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। घर पर मौजूद उसके रिश्तेदार नाजिम ने बचाया तो आरोपियों ने उसको भी पीट दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...