गौरीगंज, फरवरी 26 -- बाइक गिरने से दो घायल अमेठी। घर से अमेठी आ रहे दो युवक बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी में कराया गया। बुधवार की सुबह महाराजपुर निवासी 26 वर्षीय प्रमोद यादव अपने रिश्तेदार रोशन यादव के साथ बाइक से अमेठी जा रहे थे। गोसाईगंज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए। एम्बुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी गई। जहां पर उनका इलाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...