भभुआ, दिसम्बर 6 -- (पेज तीन) भभुआ। मोहनिया में अनियंत्रित बाइक से गिरकर शुक्रवार को एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला 60 वर्षीया मालती देवी भभुआ थाना क्षेत्र अखलासपुर गांव निवासी मुराहु राय की पत्नी है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह बाइक से दुर्गावती से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गई। उसे इलाज के लिए मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल लाने पर यहां के चिकित्सक द्वारा भर्ती कर महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दरौली गांव से वारंटी को पकड़ा भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने दरौली गांव से एक वारंटी को पकड़ा है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया...