अलीगढ़, अगस्त 25 -- लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र के दिल्ली कानपुर हाइवे पर रविवार शाम को एक बाइक पर सवार दो युवक गाय से टकराकर गिर गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि गाय की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंचे गो-रक्षक दल के कार्यकर्ताओं की एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नोंकझोंक हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद पुलिस व गो- रक्षकों ने गाय को दफनाया। बताते चलें कि सासनी गेट निवासी दीपक पुत्र राधेश्याम एवं भोलू पुत्र राकेश रविवार शाम को दिल्ली कानपुर हाइवे गभाना की तरफ से तेज रफ्तार में बाइक लेकर आ रहे थे। तभी रोरावर के गांव शाहपुर कुतुब के समीप उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई। जिससे वह दोनों वहीं गिर गए। आनन-फानन में राहगीरों व पु...