काशीपुर, जुलाई 20 -- बाजपुर। गांव मुंडिया कला निवासी यूसुफ ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसी पर बाइक खड़ी कर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी। बताया कि बीते 19 जुलाई को देर शाम वह बाजार से अपनी कार लेकर घर जा रहा था। कि घर के पास रास्त में पड़ोसी ने बाइक खड़ी कर रखी थी। बाइक हटाने के लिए कहने पर पड़ोसी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी ने कार को गायब करने की धमकी दी। एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...