प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- कम्पोजिट शराब की दुकान के पास बाइक खड़ी करने, लाइट जलाने बुझाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। मारपीट होने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर चौराहे पर स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान के पास 10 दिसम्बर रात करीब आठ बजे बाइक खड़ी करने, लाइट जलाने बुझाने को लेकर दो पक्ष में विवाद और मारपीट होने लगी। यूपी 112 को फोन करने पर एसएसआई राम नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, मारपीट के दौरान दोनों पक्ष को चोटे आई। एसएसआई राम नारायण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष से मितेश सोनकर, श्रवण कुमार, निवासी मिरिया, राघवेन्...