प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा के सोनपुरा गांव के पास शुक्रवार शाम खाई में बाइक पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान लालगंज कोतवाली के मादरमई निवासी 30 वर्षीय अरुणेश के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। एसओ जेठवारा सुभाष यादव ने बताया कि बाइक खाई में पलटने से युवक घायल हुआ था। इसकी सूचना थाने पर नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...