सीतापुर, जून 27 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। जिसके चलते सड़क पर जा रहे एक किशोर को चोटें आई है। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है। जिसके चलते पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए, शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नैमिष थाना क्षेत्र के रामशाला गांव निवासी अक्षय पुत्र पन्ना लाल उम्र 23 बाइक से बेलहरी से रामशाला जा रहा था। तभी कादीनगर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खम्भा टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे...