रुडकी, जून 4 -- मोहल्ला पठानपुरा में बुधवार सुबह बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें युवक को सिर में गंभीर चाटे आई है। पीड़ित को उपचार दिलाया गया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा निवासी आसिफ ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके फूका का बेटा गुलफाम निवासी जलालपुर, कोतवाली रुड़की एक एसी कंपनी में कर्मचारी है। बुधवार सुबह वह कंपनी के काम से सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में किसी काम से आया था। उसने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रखी थी। इसी बीच कुछ युवकों ने बाइक खड़ी करने का विरोध करते हुए गाली गलौज कर दी। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो युवकों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में गुलफाम के सिर में गंभीर चो...