रुडकी, दिसम्बर 15 -- रुड़की, संवाददाता। बाइक खड़ी करने को लेकर सोमवार दोपहर में दो पक्षो में विवाद हो गया। मामला कोतवाली तक पहुंचा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धक्का मुक्की व गाली-गलौज का आरोप लगाया। कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों पक्ष शांत हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के खंजरपुर में एक घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले नोकझोंक और फिर धक्का मुक्की शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली में भी दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नोकझोंक शुरू हो गई। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाई। बाद मे...