रुडकी, अगस्त 21 -- ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी मोहतसीम उर्फ भूरा ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार को ट्रैक्टर लेकर खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था। उसी समय ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी आशू कुमार बाइक से उसके पीछे आ गया। सड़क संकरी होने के कारण कुछ दूरी तक उसे रास्ता नहीं मिल पाया। कुछ दूरी आगे रास्ता मिलने पर उसने अपनी बाइक ट्रैक्टर के आगे लगा दी। इसके बाद उसे ट्रैक्टर से नीचे खींच कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोगों को इकट्ठा होते देख वह बाद में देख लेने की धमकी देकर चला गया। थाना निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...