हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। आपने सात सवारियों को या तो कार में बैठे हुए देखा होगा या फिर बस अथवा ट्रेन में ही ऐसे दश्य अक्सर देखने को मिलते हैं। लेकिन जिले में भी एक ऐसा मामला सामने आया है कि यातायात पुलिस और एक हेड कांस्टेबल भी हाथ जोड़ते रह गए। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के पलवाड़ा रोड का ही एक ऐसा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक सवार का सात हजार रुपये का चालान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो मंगलवार को उस वक्त चर्चा में आ गया। जब बाइक सवार एक युवक सात बच्चों को लेकर पलवाड़ा रोड से निकला। हालांकि सामने लगी पुलिस पिकेट पर तैनात यातायात के हेड कांस्टेबिल चमन खान और कांस्टेबिल गौरव तोमर और होमगार्ड रोहित ने उसे रोक लिया। जब पुलिस ने बाइक पर बैठी सात सवारियों को देखा तो वह भी बिना हाथ जोड़े नहीं रह सके। या...