सोनभद्र, मई 7 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी मोड़ बुधवार की शाम चार बजे अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार को धक्का मारते हुए पलट गया। इससे बाइक सवार और ट्रक चालक दोनों घायल हो गए। ट्रक रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा था। घायालावस्था में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। रेणुकूट की तरफ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रहे बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया और बाइक सवार दूर जा गिरा। ट्रक के टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय रुपेश कुमार पुत्र मुंशी लाल निवासी सेवरी वाड्रफनगर छत्तीसगढ़ घायल हो गया। रुपेश अपनी पत्नी राधिका के साथ अपने ससुराल दुद्धी जा रहा था। उधर ट्रक चालक भी घायल हो गया, लेकिन घटना के बाद वह घायलावस्था में ही मौके से फरार हो गया। रुपेश के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसका उपच...