उन्नाव, मई 3 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मवई ब्रह्मनान गांव के समीप बाइक को टक्कर मारकर लोडर बेकाबू होकर पलट गया। राहगीरों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी सफीपुर पहंुचाया। लोडर पर लदे टमाटर के बोरे सड़क पर बिखर गए जिन्हें हटाकर मार्ग खुलवाया गया। कोतवाली क्षेत्र गोलेमऊ गांव निवासी रामशंकर (25) पुत्र रमेश अपनी भतीजी के विवाह का निमंत्रण बांटने शुक्रवार को आसीवन थाना क्षेत्र के गाव महेंद्र गया था। जहा से शाम को वापस गाव जा रहा था। मियागज -सफीपुर मार्ग कोतवाली क्षेत्र गाव मवई बम्हनान के सामने सफीपुर की ओर से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गया घटना देख दौड़े ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार को सफीपुर सीएचसी पहुचाया जहा डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । लोडर चालक मौके से भाग खड़ा हुआ जिसमें लदे टमाटर के बोरे सड़क पर फैल जाने स...