रुद्रपुर, फरवरी 24 -- रुद्रपुर। 12 फरवरी की रात सड़क हादसे में दो युवक को घायल हो गए। आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि रात साढ़े नौ बजे वह और जीजा उमेश बाइक से किच्छा से घर आ रहे थे। ठाकुर नगर के पास बाइक चालक ने तेजगति और लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। वह बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे में बायां पैर टूट गया और जीजा के सिर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...