रुडकी, दिसम्बर 15 -- कलियर। कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवकों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने कार सवार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेसिंह निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ दिसंबर की देर शाम उसका पुत्र कन्हैया मीणा और उसका साथी सलमान बाइक से सलेमपुर से रुड़की की ओर जा रहे थे, जैसे ही दोनों बाइक से धनौरी-कलियर मार्ग के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...