कौशाम्बी, अगस्त 1 -- कोखराज, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज थाना के समीप एक ढाबा के सामने गुरुवार की रात खाना खाने जा रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। घायल को सीएचसी आलमचंद्र से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया पूरब निवासी 20 वर्षीय अयाज अली पुत्र नियाज अली अपने साथी 19 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र शिवनारायण गुरुवार की रात बाइक से खाना खाने के लिए ढाबा जा रहा था। जैसे ही वह कोखराज थाना के समीप एक ढाबा के सामने पहुंचा। पीछे सो एक अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। ढाबा में मौजूद लोग भागकर पहुंचे। 108 एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी आलमचंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि...