नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। तिमारपुर इलाके में बाइक कैब बुक करने के बाद चालक को पिस्टल के बल पर लूटने का मामला सामने आया है। यह वारदात शनिवार देर रात की है। पुलिस ने मंगलवार को संबंधित धरा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोनी निवासी 37 वर्षीय सोनू ने बताया कि वह बाइक कैब चलाता है। शनिवार रात करीब एक बजे वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सवारी लेकर पहुंचा था। तभी उसे गांधी विहार की बुकिंग मिली। वहां पर पहुंचने पर एक युवक मिला। उसने रुपये देने का झांसा दे बुकिंग कैंसल कर दी। पीड़ित ने बताया कि वह बिना बुकिंग किए सवारी को योगराज कॉलोनी के पास पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद सवारी ने पीड़ित से पिस्टल के बल पर बाइक, मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया ह...