नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, व. सं.। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एसटीएफ ने गोविंदपुरी में चाकू दिखाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 20 वर्षीय अली हुसैन और शिवम तुगलकाबाद एक्सटेंशन के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल, बाइक, स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने 9 जनवरी की रात तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित बाजार मोहल्ला के पास रैपिडो राइडर आकिब रजा से चाकू की नोक पर लूट की थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...