लखीमपुरखीरी, जून 20 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम मौलवीगंज में गांव के ही कुछ लोगों ने गाड़ी के कागज़ मांगने पर युवक की पिटाई कर दी और बीच-बचाव करने आई महिला को भी नहीं बख्शा। पीड़ित युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इलाके के मौलवीगंज निवासी प्रसनजीत पुत्र ओमप्रकाश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि ही गांव के जसकरन पुत्र केशन, सुखविन्दर पुत्र जसकरन और राजकुमार पुत्र केशन उसकी गाड़ी मांग कर ले गए थे। जब उसने उनसे गाड़ी के कागज वापस मांगे तो तीनों ने उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। प्रसनजीत ने बताया कि जब उसने गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच जब उसकी चाची, लज्जा देवी पत्नी अमरपाल, बीच-बचाव करने आईं तो उन पर भी हमला कर दिया गया। मारपीट में दोनों को चो...