साहिबगंज, जून 9 -- राजमहल, प्रतिनिधि। उधवा - राजमहल मुख्य मार्ग पर मनसींघा के पास एक बाइक की चपेट में आने से 5 साल का बालक बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुनाजिर हसन का पुत्र मुजाहिद शेख (5) घर के बाहर अपने साथियों के साथ खेल रहा था, इस दौरान विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने बालक को धक्का मार दिया। जिससे बच्चा सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मामले को लेकर डॉ कुमार सौरव ने बताया कि मामला की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी। महिला के साथ मारपीट में केस दर्ज राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेंगडुब्बी गांव में महिला के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर 8 लोगों क...