मिर्जापुर, जनवरी 2 -- जमालपुर। थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर- कंचनपुर स्टेट हाइवे पर गुरुवार की शाम छह बजे मीरपुर-महादेवपुर गांव के पास सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से पश्चिम बंगाल निवासी 35 वर्षीय श्रमिक जालंधर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार हमीदपुर गांव निवासी ज्ञानी भी शामिल है। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जमालपुर ले जाया गया जहां श्रमिक जालंधर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिए। वहीं बाइक चालक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घायल श्रमिक धारा गांव के पास बन रहे हेरिटेज में काम कर रहा था। वह शाम को जरूरी समान लेने के लिए पास स्थित मीरपुर -महादेवपुर चट्टी पर गया हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...