चंदौली, दिसम्बर 9 -- पड़ाव(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के डांडी गांव के समीप रोड पार करते समय मंगलवार को बाइक की चपेट में आने से भिसौड़ी निवासी 70 वर्षीय गौहर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। वृद्ध किसी काम से स्थानीय कस्बे में आए हुए थे। वह घर लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गए। इस दौरान राहगीरों की काफी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। पुलिस घायल के परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...