मुंगेर, नवम्बर 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को हवेली खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग में एक बाइक शोरूम के समीप बाइक के धक्के से एक महिला जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित बाइक शोरूम के समीप राजाडीह गांव निवासी रामप्रवेश यादव की 28 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी हवेली खड़गपुर हाट खरीदारी करने आई हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि धक्का मारने के बाद बाइक चालक बाइक लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक प्रदीप कुमार ने बताया महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई है। जख्मी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए ...