गाजीपुर, जुलाई 20 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के तारीघाट- बारा नेशनल हाइवे 124 सी पर शनिवार को महादेवा के पास सड़क हादसे में तीन राहगीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। तारीघाट बारा नेशनल हाइवे पर बाइक की धक्का से तीन राहगीर घायल हो गये। हालांकि बाइक चालक वाहन लेकर फरार हो गये। हादसें में घायल होने वालों में वाराणसी निवासी पचास वर्षीय शिवधन, 15 वर्षीय गौरा और 55 वर्षीय मुसाफिर राम युवराजपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...