बांका, नवम्बर 19 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया बाजार के हाई स्कूल के पास बुधवार को अज्ञात बाईक के धक्के से एक छात्रा गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। जख्मी छात्रा थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव के गुरुदेव दास की पुत्री जूही कुमारी बताई गई है। जख्मी का ईलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में रहती है। बुधवार को वह छात्रावास से प्रोजेक्ट बालिका इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय पढ़ाई करने जा रही थी। इसी दौरान हाई स्कूल के पास चौक की ओर से आ रहे एक बाईक ने छात्रा को धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कटोरिया पुलिस द्वारा छात्रा को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्रा...