बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- बाइक के धक्के से किशोर जख्मी हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुना गांव के समीप बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान पुना गांव निवासी शैलेश प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में की गयी है। परिजन ने बताया कि मंगलवार को किशोर गांव से साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहा था। तभी, विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दिया, जिसमें जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...