जौनपुर, दिसम्बर 17 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव निवासी विजय यादव पुत्र राजेंद्र ने स्थानीय थाने में तहरीर देखकर आरोप लगाया कि सोमवार की शाम अंश यादव पुत्र कमलेश यादव कछवन धनरखा गेट के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। मारपीट में सात घायल चंदवक। क्षेत्र के कोपकला गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी पर ले गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की। गांव निवासी आशीष पांडेय घर के पास रास्ते से ट्रैक्टर ले जा रहे थे। राजेश पांडेय, अरविंद, वैभव ने अपने न...