पलामू, जून 27 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के साहद गांव के समीप बुधवार की शाम में बाइक की चपेट में आ जाने से मुकेश राम का 15 वर्षीय पुत्र सिकंदर राम की मौत हो गई है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच टीओपी पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर गुरुवार का दिन में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता मुकेश राम ने पुलिस को बताया कि सिकंदर शाम में घूमने निकला था। इसी क्रम में बाइक सवार ने धक्का मार दिया। लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकंदर को भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया था। एमआरएमसीएच में प्रारंभिक जांच में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...