बांका, सितम्बर 23 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग पर गंगदौरी मोड़ के समीप एक बाइक के धक्के से बाइक सवार कुर्मा गांव निवासी राजकुमार पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के मुताबिक उसका दांया पैर टूट गया है । प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति ने बताया कि वह धोबनी गांव से अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ वापस घर लौट रहा थे , तभी सामने से आ रही दूसरे बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया ।जिससे वह जमीन सड़क पर गिर गया। बाइक पर बैठी पत्नी रेणु देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, पुत्री खुशी कुमारी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए । वहीं धोरैया पुलिस द्वारा दोनों बाइक को थाना ले जाया गया ह...