गढ़वा, जुलाई 9 -- गढ़वा। गढ़वा -मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत पिंडरा गांव के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से 55 वर्षीय पारस यादव पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मेराल थाना अंतर्गत दलेली गांव का रहने वाला है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार देर शाम को वह भैंस को हांकते हुए अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से आए एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायल पारस के घरवालों को सूचना देकर उसे अस्पताल भेजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...