भभुआ, मई 9 -- भगवानपुर। स्थानीय बाजार में टेंट मजदूर को बाइक सवार ने शुक्रवार की दोपहर धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनवर मियां भगवानपुर निवासी नियामत मियां का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि भगवानपुर से ओरगांव गांव में शादी समारोह में टेंट लगाया गया था। टेंट को देखने के लिए वह साइकिल से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भगवानपुर स्ीएचसी में ला गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालात को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घायल लैब टेक्नीशियन का हुआ इलाज रामपुर। बेलांव-बगही पथ में शुक्रवार को अकोढ़ी गांव के पास बाइक व पिकप की टक्कर मे...