सोनभद्र, अगस्त 11 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नंदलाल कटरा गेट के पास से बाइक की डिग्गी में रखा एक व्यापारी का करीब डेढ़ लाख रूपये का आभूषण उचक्के उड़ा दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। गोठानी गांव निवासी अरूण सोनी सोमवार को राबर्ट्सगंज बाजार से किसी दुकान से गहना लिया था। इसके बाद वह बाइक को नंदलाल कटरा के गेट के पास खड़ा करके किसी काम के चलते अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो बाइक की डिग्गी में रखा आभूषण गायब था। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है सीसीटीवी दिखवाया गया है, कोई भी व्यक्ति उसके बाइक से आभूषण लेकर जाता हुआ दिखाई नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...