पलामू, अप्रैल 9 -- विश्रामपुर। रेहला थाने के स्टेशन चौके के निकट खड़ी एक बाइक से डिक्की खोलकर उसमें रखे एक लाख रुपये की चोरी हुई है।घटना दोपहर की बाद की बताई जा रही है। मल्लाहटौली निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ बच्चू चौधरी बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उसी क्रम में रेहला स्टेशन चौक के समीप बाइक खड़ी कर बगल की दुकान से कुछ खरीदारी करने लगे। इसी दौरान डिक्की खोलकर उच्चके ने उसमें रखा एक लाख रुपये उड़ा लिया। डिक्की खुला देखकर उनके होश उड़ गए। रेहला के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अभीतक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...