मिर्जापुर, अगस्त 29 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास राजगढ़ चुनार मार्ग पर गुरुवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार वृद्ध गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।घायल को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जौगढ़ गांव निवासी 60 वर्षीय शिरपत अपने बेटे के साथ गुरुवार को राजगढ़ बाजार आए थे। जहां से घर वापस जाते समय गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे सेमरी गांव के पास सामने से आ रही बाईक से टक्कर हो गई। हादसे में सिरपत गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।घायल को उसका बेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर द...