सोनभद्र, अक्टूबर 31 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के जसौलिया पेट्रोल पंप के पास बाइक के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पैदल ही खलियारी बाजार से अपने घर जा रहे थे। रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव निवासी 50 वर्षीय रामकेश पुत्र दशमी और 52 वर्षीय रामलाल मौर्य पुत्र राजबली गुरुवार की शाम लगभग सात बजे खलियारी बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे जसौलिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया। वैनी अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोन...