उन्नाव, नवम्बर 24 -- सोहरामऊ। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित एक मेडिकल कॉलेज के सामने सोमवार सुबह बाइक की टक्कर से गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के भटगांव वादेखेड़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्रहलाद नारायण पुत्र स्व. रमेश नारायण पिछले कई महीनों से सोहरामऊ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था। सुबह वह किसी कार्य से मार्ग पार कर रहा था। तभी उन्नाव से लखनऊ जा रहे बाइक सवार युवक ने गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा प्रिंस है तथा पत्नी पं...