जमुई, अगस्त 1 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। घटना कोहबरवा झाझा सड़क स्थित महथा मोड़ के समीप बताया जाता है। जो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का इलाका है। जबकि मृत महिला मंजू देवी पति मनोज हेंब्रम मोहनपुर थाना क्षेत्र के नकतवा गांव का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने एक बच्चा के साथ अपने मायके गंगटा थाना क्षेत्र के दूध पनिया गांव जाने के लिए घर से निकली थी। मृतिका जैसे ही कोहबरवा झाझा सड़क स्थित महथा मोड़ के समीप पहुंची। विपरीत दिशा से तेज गति के बाईक ने जोरदार ठोकर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठोकर मारने के बाद बाइक चालक भी गिरकर जख्मी हो गया। लेकिन वह बाइक लेकर फरार हो गया। ठोकर के बाद मंजू सड़क पर गिर गई। सूचना पाकर लक्ष्मीपु...