संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दीवानी न्यायालय स्थित मतदान स्थल एडीआर बिल्डिंग के पास खड़े वकीलों के बाइक के चालान की सूचना से वकील भड़क गए। अधिवक्ताओं की यातायात निरीक्षक परमहंस से तीखी बहस हो गई। वकीलों को सूचना मिली कि पुलिस एडीआर भवन के पास खड़े वाहनों का फोटो खींचकर चालान कर रही है। कुछ वकीलों से बहस हो रही थी। इतने में जनपद बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महीप बहादुर पाल व पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुंच गए और यातायात निरीक्षक से गर्मागरम बहस हो गई। वकीलों पूछा कि कचहरी परिसर में किसके आदेश से चालान हो रहा है। यातायात निरीक्षक ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के आदेश पर वाहन हटाने की व्यवस्था की जा रही थी। किसी वाहन का...