गिरडीह, मार्च 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार के समीप गुरुवार को अनियंत्रित होकर बाइक के गिर जाने से तीन युवक घायल हो गये। बताया जाता है कि बाइक चालक बलथरिया निवासी चन्दन महतो, सोहन महतो ओर राहुल कुमार बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान इसरी के समीप एक अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति अचानक दौड़ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चन्दन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...