बगहा, जुलाई 22 -- मैनाटाड़। भंगहा थाने के नगरदेही गांव के समीप सोमवार की शाम में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आयी। घायल पप्पू कुमार (25) नगरदेही गांव निवासी नकल चौरसिया के दामाद हैं। शिकारपुर थाना के राजपुर गांव निवासी पप्पू इनरवा बाजार से ससुराल लौट रहे थे। वहीं दूसरा घायल मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी रामबाबू कुमार( 48) है। दोनों को इनरवा में भर्ती कराया गया है।निजी अस्पताल इनरवा पहुंचाया गया। जहां इलाज किया जा रहा है। सूचना पर भंगहा और इनरवा पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंची और क्षतग्रिस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...