मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामपुर थाना क्षेत्र के चंद्रापार बाजार में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल युवक की पहचान रविंद्र पुत्र रामअवध निवासी कटघरा महलु के रूप में हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...