रामपुर, अगस्त 11 -- नगर के निकटवर्ती गांव मोहनपुरा में रविवार को ई-रिक्शा से बचने के प्रयास में दो बाइको में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का साथी और दूसरी बाइक पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के गन्ना मिल निवासी रिंकू अपने दोस्त गुन्नु के साथ बाइक से टांडा की तरफ आ रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक से नगर के निकटवर्ती गांव मोहनपुरा पहुंचे तो अचानक सामने ई-रिक्शा आने पर उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। बाइक पर मुरादाबाद थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव रायपुर समदा निवासी मोबिन (40) अपनी पत्नी फूलजहां और छह वर्षीय बेटा सवार था।...