फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- मोहम्मदाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में बीएससी द्वितीय वर्ष का पेपर देकर घर जा रहे एक छात्र की मौत ,जबकि तीन गंभीर रूप से घायल छात्रों को लोहिया अस्पताल भेजा गया l जनपद शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के गांव लालपुर बड़ागांव निवासी अजीत कुमार अपने दोस्त पहरा सलेमपुर निवासी शिवम , नींवडांडी निवासी अखिलेश के साथ अपनी मोटरसाइकिल से सकबाई स्थित गिरिजा देवी महाविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष का फर्स्ट एड एंड हेल्थ का पेपर देकर वापस अपने घर जा रहे थे l जैसे ही शाम 5 बजे इटावा बरेली हाईवे पर स्थित गैस प्लांट मोड़ के आगे स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे सामने से बीएससी सेकंड ईयर का नारायण लक्ष्मण महाविद्यालय बसंतपुर फर्रुखाबाद से पेपर देकर वापस घर आ रहे थाना नवाबगंज के अठसैनी गांव निवासी 19 वर्ष...