पलामू, मार्च 1 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद मुख्य बाजार से चोरों ने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये की चोरी कर ली गई है। कचरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार को अपने घर से मेन ब्रांच एसबीआई हुसैनाबाद शाखा से पैसा निकालने के लिए अपने बाइक से आया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद बाइक की डिक्की में निकासी की रुपये को रख शकर मुख्य बाजार स्थित जवाहर साव की गली में अपनी पत्नी के साथ बाइक को खड़ा कर संतोष सोनी के दुकान पर गया। इसी क्रम में डिक्की खोलकर 50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है। अगल बगल लगे सीसीटीवी में देखा गया की तीन लोग इस चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोरों की पहंचान नहीं हो सकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...